Changes

साँसें / अनीता सैनी

819 bytes added, 19:00, 6 जुलाई 2023
{{KKCatKavita}}
<poem>
कोहरे की चादर में
लिपटी साँसें
उठने का हक नहीं है
इन्हें !
जकड़न सहती
ज़िंदगी से जूझती, ज़िंदा हैं
टूटने से डरतीं
वही कहती हैं जो सदियाँ
कहती आईं
वे उठने को उठना और
बैठने को
बैठना ही कहतीं आईं हैं
पूर्वाग्रह कहता है-
तुम
घुटने मोड़कर
बैठे रहो!
उठकर चलने के विचार मात्र से
छिल जाती है
विचारों के तलवों की
कोमल त्वचा।
</poem>