950 bytes added,
13:16, 1 फ़रवरी 2024 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=नेहा नरुका
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
वह ताला थी
उसे उम्रभर अलग-अलग नाप की चाबियों ने खोलने की कोशिश की
पर वह न खुली ।
सालों-साल उसमें जंग लगती रही
सालों-साल एक पुराने मकान के सबसे भीतरी कमरे में
जहाँ न धूप थी, न बारिश, न हवा
वह लटकी रही ।
फिर एक दिन एक नई यौवन से मदमाती चाबी उसके पास आई
चाबी ने उसे पूरे उल्लास से खोला
वह खुलती गई, खुलती गई
वह खुल गई ।
</poem>