भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ताला-चाबी / नेहा नरुका

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह ताला थी
उसे उम्रभर अलग-अलग नाप की चाबियों ने खोलने की कोशिश की
पर वह न खुली ।

सालों-साल उसमें जंग लगती रही
सालों-साल एक पुराने मकान के सबसे भीतरी कमरे में
जहाँ न धूप थी, न बारिश, न हवा
वह लटकी रही ।

फिर एक दिन एक नई यौवन से मदमाती चाबी उसके पास आई
चाबी ने उसे पूरे उल्लास से खोला
वह खुलती गई, खुलती गई
वह खुल गई ।