Changes

नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विकास |संग्रह= }} <Poem> हाथ में पत्थर उठाया आपने आइन...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=विकास
|संग्रह=
}}

<Poem>
हाथ में पत्थर उठाया आपने
आइना हमको दिखाया आपने

लोग मौसम से बहुत अंजान थे
शोर बारिश का मचया आपने

धूप में उतरकर आई चांदनी
जब कभी भी मुस्कराया आपने

लोग दीवारें उठाने लग गए
फ़ासले का गुल खिलाया आपने

अपनी तन्हाई से फिर आना पड़ा
गीत कोई गुनगुनाया आपने

</poem>