762 bytes added,
09:39, 2 जुलाई 2009 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=शाद अज़ीमाबादी
}}
<poem>
हमसे सहरा-गर्द को छोड़ ऐ ग़ुबार!
तू कहाँ तक पीछे-पीछे आएगा॥
खो गए हैं दोनों जानिब के सिरे।
कौन दिल की गुत्थियाँ सुलझाएगा॥
मैं कहाँ, वाइज़ कहाँ, तौबा करो!
जो न समझा खु़द वोह क्या समझाएगा॥
बाग़ में क्या जाऊँ, सर पर है ख़िज़ाँ।
गुल का उतरा मुँह न देखा जाएगा।
</poem>