1,197 bytes added,
01:23, 6 जुलाई 2009 [[कड़ी शीर्षक]]
जी लेने की जिद है
गीत बनाने की जिद है !<br>
आज मुझे गीत बनाने की जिद है !<br>
हर अनुभव हर पहलु की आज गीत बनाने की जिद है !<br>
दीवारों से बतियाने की जिद है !<br>
दिए बहुत से जलते है !<br>
पर आज अंधियारे में रहने की जिद है !<br>
बहुत कुछ मन में है जो !<br>
आज बाहर निकालने की जिद है !<br>
हर पल हम घुटते थे मन में !<br>
पर आज जीने की जिद है !<br>
दीवारों से बात करने !<br>
मन का आपा खो देने !<br>
आज हमें क्योँ जिद है ?<br>
खो गया है मन का आपा !<br>
हमें इस बात की फिकर नही !<br>
जिद है आज हमें गीत बनाने की जिद है !<br>