Changes

नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन वशिष्ठ |संग्रह=सिंदूरी साँझ और ख़ामोश ...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=सुदर्शन वशिष्ठ
|संग्रह=सिंदूरी साँझ और ख़ामोश आदमी / सुदर्शन वशिष्ठ
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>शंकर भोला
नहीं तुम्हारे सिर मुकुट
न वैजयंती माल
न पीताम्बर नीलाम्बर
पहनी मृगछाल।

बने धूड़ू
धूल पहन नाचे
जटा खलार
धूड़ू नचेया जटा ओ खलारी हो..............।
बैल की सवारी
न छत्र न ढाल
न धनुष न बाण
न रथ न शान।

किया अपमानित प्रजापतियों ने
किया उपहास हर पहर
फिर तुम बने
शव से शिव
शिव तुम बनवासी
नहीं आई तुम में
नगर की चालाकी
रहे तुम आदिवासी।
</poem>
Mover, Uploader
2,672
edits