Changes

मौत के फरमान ख़ुद / माधव कौशिक

1,240 bytes added, 04:31, 15 सितम्बर 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधव कौशिक |संग्रह=अंगारों पर नंगे पाँव / माधव क...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=माधव कौशिक
|संग्रह=अंगारों पर नंगे पाँव / माधव कौशिक
}}
<poem>मौत के फ़रमान ख़ुद पत्थर पे खुदवाने पड़े।
ताज को तामीर कर ख़ुद हाथ कटवाने पड़े।

कल तलक जिनकी इबादत वक़्त करता था बहुत,
अब उन्हीं लोगों के बुत शहरों से हटवाने पड़े।

उम्र की मजबूरियाँ थीं या गुनाहों की सज़ा,
वक्त की दीवार पे सब ख़्वाब चिनवाने पड़े।

मेरे अंदर के पयम्बर फूटकर रोए तभी,
जब ख़ुदा के सामने भी हाथ फैलाने पड़े।

हादसों के दौर में इक हादसा यह भी हुआ,
क़ातिलों को अपने दिल के ज़ख़्म दिखलाने पड़े।</poem>
Mover, Uploader
2,672
edits