Changes

तेरा आना / रंजना भाटिया

1,101 bytes added, 18:11, 16 सितम्बर 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना भाटिया |संग्रह= }} <poem>उदास ज़िन्दगी में भर ज...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रंजना भाटिया
|संग्रह=
}}
<poem>उदास ज़िन्दगी में
भर जाती है
कुछ ....
उमंग सी नई
जब तुमसे
मिलने की चाह में
ख्यालो से भी
खुशबु आती है

--------

तेरे आने की
खबर यूँ मिलती है
जैसे चाँदनी
नर्म तारों के बिस्तर
पर उतरती है
ख्वाब खिल जाते हैं
कई रंगबिरंगे
फूलों से
और ज़िन्दगी
फ़िर लम्हा -लम्हा
इन्ही सपनो को
जी लेती है ....
---------------
अब के जो आना
तो कुछ कह जाना
जो न कह सको
लफ्जों में
तो बस एक
मुस्कराहट
लबों से अपने
मेरे लबों को
दे जाना.. </poem>
Mover, Uploader
2,672
edits