तू साज़े-गुनह का है कोई परदा-ए-रंगीं
तू सोज़े-गुनह का है कोई, शोला-ए-रक़्साँ।रक़्साँ<ref>नाचती लव</ref>।
लहराई हुई ज़ुल्फ़, शिकन-ज़ेर-शिकन में
अशआर मेरे तरसी हुई आँखों के कुछ खाब
हूँ सुब्हे - अज़ल से तेरे दीदार का ख़ाहाँ।ख़ाहाँ<ref>इच्छुक</ref>।
है दारो-मदार अह्ले-ज़माना का तुझी पर
तू क़त्बे-जहाँ, क़िबला-ए-दीं, काबा-ए-ईमाँ।
हम रिन्द हैं, वाक़िफ़े-असरारे-ज़माना<ref>समय के रहस्य से परिचित</ref>
सीने में हमारे भी अमीने - ग़मे - दौराँ।
आँखों में नेहाँख़ाने हक़ीक़त के है महफ़ूज़
दुनाया-मजाज़ एक तवज्जुह की है ख़ाहाँ।
मस्ती में भी किस दर्जा है मुहतात<ref>सतर्क</ref> अदाएँ
इक नीम-निगह रौशनी-ए-महफ़िले-रिन्दाँ।
परदा दरे-असरारे- नेहाँन नर्म निगाहें
नब्बाज़े-ग़मे-अह्रमानो-मरज़ी-ए-यज़दाँ।
कामत<ref>लम्बाई</ref> है कि कुहसार<ref>पहाड़ी</ref> प चढ़ता हुआ दिन है
जोबन है कि है चश्मा-ए-ख़ुर्शीद में तूफ़ाँ।
साँचे में ढले शेर हैं, या अज़्वे-बदब के
ये फ़िक्र नुमा जिस्म, सरासर ग़ज़लिस्ताँ।
हर जुंबिशे-आज़ा<ref>अंगों के हिलने</ref> में छलक जाते हैं सद जाम
हर गरदिसे-दीदा में कई गरदिसे-दौराँ।
ख़मयाज़ा-ए-पैकर में चटक जाते है गुंचें
रंगीनी-ए-क़ामत चमनिस्ताँ-चमनिस्ताँ।
हैं जलवादहे - बज़्म पसीने के ये क़तरे
जिस्मे-अरकआलूद से महफ़िल है चरागाँ।
अब गरदने-मीना भी है शाइसता - ए- जुन्नार<ref>जनेव का अनुशासन</ref>
ज़रकारी - ए- ख़मदार से है साफ नुमायाँ।
इक शोला-ए-बेदूद है, या क़ुलक़ुले-मीना
ये नग़्मा है रोशन - कुने - तारीकी-ए-दौराँ।
साग़र की खनक, दर्द में डूबी हुई आवाज़
इस दौरे-तरक़्क़ी में दुखी है बहुत इंसाँ।
आतशकदा-ए-ग़ैब से ले आये हैं ये लोग
पहलू में हमारे हैं दिले-शोला-बदामाँ।
मयख़ाना भी है ग़मकदा-ए-ज़ीस्त की<ref>जीवन की दुखशाला</ref> तस्वीर
नमदीदा<ref>गीला</ref> हैं पैमाने, प्याले दिले-सोज़ाँ।
क्या होने को है कारगहे-दह्र में साकी!
जिस सम्त नज़र जाये, कयामत के हैं सामाँ।
{{KKMeaning}}
</poem>