629 bytes added,
17:17, 5 नवम्बर 2009 रचनाकार : नरेंन्द्र मोहन
मेरे साथ-साथ
भाग रहा
जंगल
दोनों तरफ
और मैं सीधा सुरक्षित रास्ता छोड़
भाग जाना चाहता हूँ
जंगल में
एक जंगल चित्र में
एक चित्र से बाहर
मैं बाहर आ खड़ा हुआ हूँ चित्र से
जंगल में
कौन है यहाँ मेरा सगा
पुकारता मुझे !