सम्यक जी! मेरी पूरी कोशिश रहती है कि मैं रंगीन चित्र ही अपलोड़ करूँ। जहाँ ऐसे चित्र नहीं मिल पाते वहाँ मजबूरी में श्वेत-श्याम चित्र अपलोड़ करने पड़ते हैं। अगर मुझे कभी भी इन संग्रहों के नये चित्र मिल गये तो मैं उन्हें बदल दूँगा। एक बात आप से पूछनी थी कि पुराने चित्रों को नये चित्रों से बदलते कैसे हैं। अपने लागिन से मैं पुराने चित्रों को हटा नहीं पा रहा हूँ। सादर--[[धर्मेन्द्र कुमार सिंह]]
== चित्र जोड़ने के संबंध में ==
आदरणीय,
मैंने ’[[आलोक श्रीवास्तव-२]]’ की कविता-पुस्तक ’वेरा ! उन सपनों की कथा कहो’ जोड़ना प्रारम्भ किया था, जो लगभग पूर्ण ही हो चुका है (केवल दो कवितायें शेष हैं)। पुस्तक के कवर का चित्र जोड़ना चाहता था । यह कैसे करूँ । पहले तो चित्र अपलोड करने का स्थान था, पर अब शायद यह प्रतिबंधित है । क्या ई-मेल करूँ चित्र को ? मार्गदर्शन करें ।
साभार ।
--[[सदस्य:Himanshu|Himanshu]] ०९:२१, १४ दिसम्बर २००९ (UTC)