Changes

नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह |संग्रह=उन हाथों से परिचित हूँ…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह
|संग्रह=उन हाथों से परिचित हूँ मैं / शलभ श्रीराम सिंह
}}
{{KKCatKavita‎}}
<poem>
हँसते-हँसते होंठों की हँसी छीन लेते हैं लोग
देखते-देखते आँखों की रोशनी
बोलते-बोलते छीन लेते है शब्द

बाक़ी रह जाता है एक लम्बा इम्तिहान
सब कुछ दाँव पर लग जाता है यक-ब-यक
शुरू हो जाता है हार का सिलसिला
यहाँ तक कि ख़ुद को भी हार जाना पड़ता है एक दिन।

कहाँ काम आता है ऐसे में कोई
बच रहता है केवल
रोज़-रोज़ का आत्मघात।
</poem>