983 bytes added,
15:18, 17 मार्च 2010 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कुमार विनोद
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
राग मज़हब का सुनाना आ गया
हुक्मराँ को गुल खिलाना आ गया
देखकर बाज़ार की क़ातिल अदा
ख़्वाहिशों को सर उठाना आ गया
सच को मिमियाता हुआ-सा देखकर
झूठ को आँखें दिखाना आ गया
ताश के पत्तों का है तो क्या हुआ
बेघरों को घर बनाना आ गया
कुछ भी कह देता मैं कल उस शोख़ से
बीच में रिश्ता पुराना आ गया
दूर खेतों में धुआँ था उठ रहा
और हम समझे ठिकाना आ गया
</poem>