Changes

यूँ तो कहने को सभी कहते है, यूँ है, यूँ है
जैसे कोई दर-ए-दिल हो पर सितागा सिताज़ा कब से
एक साया न दरू है न बरू है, यूँ है,
अब तो दरिया में तलातुम न सकूँ है, यूँ है
नासेहा तुझ को तुझको खबर क्या कि मुहब्बत क्या है
रोज़ आ जाता है समझाता है, यूँ है, यूँ है
सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैतो उसके शहर मे कुछ दिन ठहर के देखते है  सुना है रक्त है उसको खराब हालो सेतो अपने आप को बर्बाद करके देखते है  सुना है दर्द शाइरी ताज़ा ज़मानो की गाहक है चश्म-ए-नाज़ उसकीतो हम भी उसकी गली से गुज़र के देखते है सुना है उसको भी है शेर-ओ-शायरी से शगफ़तो हम भी मोईज़े अपने हुनर देखते है सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैमामर 'फ़राज़'ये बात है तो चलो बात करके देखते है सुना है दिन को उसे तितलियाँ सताती हैसुना है रात को जुगनू ठहर के देखते है सुना है उसकी स्याह चश्मगे कयामत है सुना है उसको हिरण गश भर के देखते है सुना है आईना तमसान है ज़मीं उसकीजो सादा दिल है उसे बन सँवर के देखते है सुना है उसके लबों से गुलाब जलते हैतो हम बहार पे इल्ज़ाम कर के देखते है सुना है उसके बदन की तराश ऐसी है कि फूल अपनी कवाए कतर के देखते है  सुना है उसके शबिस्ताँ से मुत्त्सिल है बहिशवकी उधर के भी जलवे इधर के देखते एक सिलसिला कुन्फ़े क्यूँ है रूके तो गर्दिशे उसका तवाम करती , यूँ हैचले तो उसको ज़माने ठरके देखते है कहानियाँ ही सही, सब मुबालहे ही सही अगर वो क्वाब है तामीर कर के देखते है अब उसके शहर मे ठहरे याँ कूच कर जाए'फराज़' आओ कि सितारे सबर के देखते यूँ है
</poem>
139
edits