1,376 bytes added,
03:26, 10 सितम्बर 2010 बिखर चुका है मगर ज़िंदगी की चाह में है
ये दिल का आइना कब से तेरी पनाह में है
दुआ लबों पे है और दर्दो-ग़म कराह में है
ये कौन शख़्स मुहब्बत की बारगाह में है
दरख़्त वो जिसे पतझड़ ने ज़र्द-ज़र्द किया
मेरी तरह से वो तन्हाइयों की राह में है
मलाल ये तो मुझे है ही तू मेरा न हुआ
ये ग़म अलग है कि कोई तेरी निगाह है
सुगन्ध पाने की ख़्वाहिश में फूल तोड़ लिया
यही ललक थी जो शामिल मेरे गुनाह में है
जो बात-बात पे देता रहा फ़रेब सदा
क़दम-क़दम मेरा फिर भी उसी की राह में है
हैं दोनों एक ही रस्ते के हम मुसाफ़िर ’नाज़’
ये सोचना है ग़लत कौन किसकी राह में है