Changes

नया पृष्ठ: '''अजनबी खौफ फिजाओं में बसा हो जैसे, शहर का शहर ही आसेब जादा हो जैसे, …
'''अजनबी खौफ फिजाओं में बसा हो जैसे,
शहर का शहर ही आसेब जादा हो जैसे,

रात के पिछले पहर आती हैं आवाजें सी,
दूर सहरा में कोई चीख रहा हो जैसे,

दर-ओ-दीवार पे छाई है उदासी ऎसी
आज हर घर से जनाज़ा सा उठा हो जैसे

मुस्कुराता हूँ पा-ए-खातिर-ए-अहबाब- मगर
दुःख तो चहरे की लकीरों पे सजा हो जैसे

अब अगर दूब गया भी तो मारूंगा न 'कमाल'
बहते पानी पे मेरा नाम लिखा हो जैसे '''
10
edits