677 bytes added,
08:48, 29 सितम्बर 2010 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=लीलाधर मंडलोई
|संग्रह=लिखे में दुक्ख / लीलाधर मंडलोई
}}
<poem>
करवटें बदलते हुए अमूमन
रात बीत जाती है
कोई एक विचार आ धमकता है भयानक
और एक बेचैन नदी का शोर
सुनाई पड़ता है रात भर
पत्नी की सांसों में
बिल्ली के रोने की आवाज में
एक रात और बीत जाती है