अनचीन्हे रंग / भावना शेखर

मैंने देखे हैं हजारों रंग
क़ायनात में बिखरे हुए
पर नहीं पहचान पाती
कुछ रंग आज भी,

यह कलर ब्लाइंडनेस है,
कोई भ्रम या तंगी तजुर्बे की ?

जोड़ चुकी हूं
रिश्ता सब रंगों से,
बस नहीं पहचानती
क्या रंग है पाप का
जंग का
और
तेरा ऐ खुदा!

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.