Last modified on 17 फ़रवरी 2017, at 11:12

शहर में जादूगर / ब्रजेश कृष्ण

माँ ने मुझे बताया था
कि शहर में कभी
एक जादूगर आया था
तभी से
तभी से हमें
एक दूसरे की चीखे़ं
सुनाई नहीं देतीं

तभी से शहर के सारे लोग
भूल गये अचानक
ऋतुओं, चिड़ियों और फूलों के नाम
तभी से पूरे शहर के छप्परों पर
बारिश की तरह
रात भर बजती है
फ़ौजी बूटों की धुन
और तभी से
कोई भी आदमी
कभी भी तब्दील हो जाता है
झपट्टा मारती चील में

मैं नहीं जानता
उस जादूगर का नाम पता ठिकाना
माँ कहती तो थी
कि जादूगर छिपा है इसी शहर में
कभी भी बैठ सकता है तुम्हारे कंधों पर

मैं अपने कंधे बचाते हुए
ढूँढ़ रहा हूँ जादूगर को हर गली में
मैं चील में तब्दील होने से पहले
मार गिराना चाहता हूँ उसे
ताकि मृत माँ से ही सही
कह तो सकूँ
यह रहा वो जादूगर!