Last modified on 20 अक्टूबर 2017, at 15:44

संवाद / ज़िन्दगी को मैंने थामा बहुत / पद्मजा शर्मा

'मुझ में ऐसा कुछ नहीं जैसा तुम समझ रहे हो’
'हीरा अपना मोल कहाँ जानता है’
'वही हीरा काटता और प्राण भी लेता है’
'उस हीरे को खुशी-खुशी निगल जाऊँगा’
'निगलकर मर जाओगे’
'चलो इस बहाने ही सही
मैं तुम्हारे प्यार में अमर हो जाऊँगा!’