Last modified on 4 मई 2019, at 21:34

सच की राहें चलना हरदम / मृदुला झा

ये कोशिश तुम करना हरदम।

अवरोधों से डरना कैसा,
सीना ताने चलना हरदम।

देश की खातिर जीना हरपल,
देश की खातिर मरना हरदम।

दुख से अब घबराना कैसा,
हँसकर दुख को सहना हरदम।

आँसू आते-जाते रहते,
उनसे क्यों कर डरना हरदम।