Last modified on 11 अक्टूबर 2020, at 18:11

सहर / निदा फ़ाज़ली

सुनहरी धूप की कलियाँ खिलाती
घनी शाखों में चिड़ियों को जगाती
हवाओं के दुपट्टे को उड़ाती

ज़रा-सा चाँद माथे पर उगा के
रसीले नैन कागज से सजाके
चमेली की कली बालों में टाँके

सड़क पर नन्हे-नन्हे पाँव धरती
मज़ा ले-ले के बिस्कुट को कुतरती

सहर मक़तब में पढ़ने जा रही है
धुँदलकों से झगड़ने जा रही है