Last modified on 25 मार्च 2011, at 02:06

साल की आख़िरी रात / वेणु गोपाल

एक छलांग

लगाई है
उजाले ने

अंधेरे के पार

पाँव
हवा में--

और

मैं
अपनी डायरी पर
झुका हुआ

उसके

धरती छूने का
इन्तज़ार
करता

००

रात के बारह बजने में

अभी

काफ़ी देर है।

(रचनाकाल : 31.12.1971)