Last modified on 17 फ़रवरी 2017, at 11:05

सोच / ब्रजेश कृष्ण

सोचूँ तो बहुत कुछ है
सोचने को मेरे पास
मसलन यह कि
बहसें और गपशप करते दोस्तों
के जाने के बाद
क्या बचता है मेरे पास?

मसलन यह कि
ठीक सामने की दीवार पर
कीड़ा खाती हुई छिपकली
मुझसे इतनी निडर
कब और कैसे हो गयी?

मसलन यह भी कि
कूड़े के ढेर से अपनी
आँखें बीनती वह छै बरस की लड़की
क्या सोचती है मेरी बेटी के बारे में?

सोचूँ तो सचमुच बहुत कुछ है
सोचने को मेरे पास
मसलन यही कि
दोस्तों की गपशप
कीड़ा खाती छिपकली
और आँखें बीनती लड़की में
आखि़र क्या सम्बन्ध है?