Last modified on 1 जुलाई 2016, at 00:10

स्वर्ण / शरद कोकास

आवश्यकता की नहीं
विलासिता की कोख से जन्म लिया मैंने
फिर भी आड़े वक़्त
जरूरतमन्दों के काम आया

मखमली सुख में लिपटा रहा
सुन्दरियों की देह पर सजता रहा
राजाओं के मुकुट व सिंहसन में ढला
तेज के सामने चूर हुआ मेरा दर्प

देश-विदेश की यात्राएँ की
युद्ध लड़े गए मेरे लिए
बस्तियाँ लूटी गईं
लूटे गए मन्दिर
कत्ल किए गए

जिन्होंने मुझे खदानों से निकाला
जिन्होंने मुझे ख़ज़ानों तक पहुँचाया
मुझे कभी अपने पास नहीं रख पाए
मैं कभी उनके पास नहीं रह पाया

मैं कभी उनके कोई काम न आया।

-1997