Last modified on 29 नवम्बर 2008, at 23:47

हर कविता / मरीना स्विताएवा

हर कविता
संतान है प्यार की
विपन्न और अवैध ।

पहली संतान
रेल की पटरी पर
हवाओं के अभिवादन के लिए
छोड़ी हुई ।

हृदय के लिए- नरक और वेदी,
हृदय के लिए- स्वर्ग और अपमान ।

कौन है पिता ? सम्भव है ज़ार,
सम्भव है- ज़ार, सम्भव है चोर ।

रचनाकाल : 14 अगस्त 1918

मूल रूसी भाषा से अनुवाद : वरयाम सिंह