Last modified on 12 नवम्बर 2020, at 18:31

हालीवुड / बैर्तोल्त ब्रेष्त / मोहन थपलियाल

रोज़ाना
रोटी कमाने की ख़ातिर
मैं बाज़ार जाता हूँ,
 
जहाँ झूठ ख़रीदे जाते हैं
उम्मीद के साथ

मैं विक्रेताओं के बीच
अपनी जगह
बना लेता हूँ।

(1941-47)

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : मोहन थपलियाल