Last modified on 22 मई 2022, at 11:06

हितैषी / देवेन्द्र आर्य

किसान कानून बनाकर
ऐतिहासिक काम किया था सरकार ने
कानून वापस लेकर
ऐतिहासिक काम करने जा रही है सरकार

ऐतिहासिक का अर्थ यूँ समझिए कि नया घर बनवाना
और बिना उसमें गए रहे ढहवाना
बनवाने ढहवाने के बीच का ऐतिहासिक ज्ञान ही
वह अलिखित इतिहास है
जिसे राजनीतिक पण्डित साइत कहते हैं

किसानों की भलाई के लिए क़ानून लाना
'किसान हमदर्द' होना था
किसान की भलाई के लिए क़ानून रद्द करना
'किसान हमदर्द' होना है

दर्द किसको था ?
दर्द किसको है  ?
यह 'हम' तय करते हैं
पाँच साल पहले हम माने मतदाता
पाँच साल बाद हम माने सरकार

वी द पीपुल आफ़ इण्डिया और
दाऊ द पीपल आफ़ इण्डिया के बीच
बिचौलिए लोकतन्त्र का किरानी
टुकड़े टुकड़े गैंग और भाग्यविधाता का
ऐतिहासिक अर्थ समयानुसार तय करता है

जो भी हो
यह ऐतिहासिक तथ्य है कि सरकार किसान हितैषी है
अख़बारों में साफ़ साफ़ लिखा है