Last modified on 12 मार्च 2014, at 00:44

हिलकोरने लगता / प्रेमशंकर रघुवंशी

हरियाली का महासागर पोर-पोर
और आकाश का विस्तार समाए
एड़ी से भाल तक
तुम ही होतीं ओर-छोर

अब न तो किसी से
खिलने की विधि पूछना है
न हवा से बूँदा-बाँदी
और ना ही
किरणों से आँख-मिचौनी मुझे !