होलोकॉस्ट / निकानोर पार्रा / उज्ज्वल भट्टाचार्य

होलोकॉस्ट – नाज़ियों द्वारा यहूदियों का क़त्लेआम

दुनिया में कुछ भी अपने बल पर नहीं होता :
दादाइज़्म
क्युबिज़्म
सुर्रियलिज़्म
आत्मा की घुटकर हार

जो आता है
जो पहले आया था उसका तार्किक परिणाम है

अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.