Last modified on 9 जनवरी 2011, at 23:39

हल हाथ है उसी का / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 9 जनवरी 2011 का अवतरण ("हल हाथ है उसी का / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हल हाथ है उसी का
जो खेत में चला है
श्रम बिंदु है उसी का
जो बीज हो उगा है
वरदान है उसी का
जो धान्य हो फला है
उल्लास है उसी का
जो प्राण को मिला है