Last modified on 9 जनवरी 2011, at 23:39

जल उठूँ मैं / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 9 जनवरी 2011 का अवतरण ("जल उठूँ मैं / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जल उठूँ मैं जल उठूँ ऐसा कहाँ वरदान पाऊँ?
प्रेम है इतना हृदय में
नेह का नीरज रचाऊँ
देह की दीपक शिखा को
युग युगांतर तक जलाऊँ
युग्म-संकोची कुचों के बीच-
बस सुख-स्पर्श पाऊँ
तुम मुझे चूमो बराबर, मैं
नहीं फिर भी अघाऊँ
सिर घुनूँ तब, पूर्ण मद-मूँदे
दृगों में पैठ जाऊँ
जल उठूँ मैं जल उठूँ ऐसा कहाँ वरदान पाऊँ?