भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जल उठूँ मैं / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जल उठूँ मैं जल उठूँ ऐसा कहाँ वरदान पाऊँ?
प्रेम है इतना हृदय में
नेह का नीरज रचाऊँ
देह की दीपक शिखा को
युग युगांतर तक जलाऊँ
युग्म-संकोची कुचों के बीच-
बस सुख-स्पर्श पाऊँ
तुम मुझे चूमो बराबर, मैं
नहीं फिर भी अघाऊँ
सिर घुनूँ तब, पूर्ण मद-मूँदे
दृगों में पैठ जाऊँ
जल उठूँ मैं जल उठूँ ऐसा कहाँ वरदान पाऊँ?