भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाल भिखारिन / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:39, 11 जनवरी 2011 का अवतरण ("बाल भिखारिन / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
पतली दुबली
देह टिटिहरी
धूप-धूप में चलते-फिरते
नंगे पाँव
छोटी लड़की
छुटभैयों से माँग रही है
छोटे मुँह से
छोटी भीख
अपना छोटा पेट
खलाए
मुट्ठी भर आटे
की ढेरी तसली में बैठाए-
हिमगिरि को इस तरह उठाए।
रचनाकाल: १६-०६-१९७७, बाँदा