Last modified on 11 जून 2007, at 14:02

फिर उसी राहगुज़र पर शायद / फ़राज़

124.125.17.90 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 14:02, 11 जून 2007 का अवतरण

फिर उसी राहगुज़र पर शायद
हम कभी मिल सकें मगर शायद

जान पहचान से ही क्या होगा
फिर भी ऐ दोस्त ग़ौर कर शायद

मुन्तज़िर जिन के हम रहे उनको
मिल गये और हमसफ़र शायद

जो भी बिछड़े हैं कब मिले हैं "फ़राज़"
फिर भी तू इन्तज़ार कर शायद