भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़रूरी है / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:43, 13 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} जीवन के लिए जरूरी है<br><br> थ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन के लिए जरूरी है


थोडी़ - सी छाँव

थोडी़- सी धूप।

थोडी़ - सा प्यार

थोडी़- सा रूप।

जीवन के लिए जरूरी है…


थोडा़ तकरार

थोड़ी मनुहार ।

थोड़े -से शूल

अँजुरीभर फूल ।

जीवन के लिए जरूरी है…


दो चार आँसू

थोड़ी मुस्कान ।

थोड़ी - सा दर्द

थोड़े- से गान ।

जीवन के लिए जरूरी है…


उजली- सी भोर

सतरंगी शाम ।

हाथों को काम

तन को आराम ।

जीवन के लिए जरूरी है…


आँगन के पार

खुला हो द्वार ।

अनाम पदचाप

तनिक इन्तजार ।

जीवन के लिए जरूरी है …


निन्दा की धूल

उड़ा रहे मीत ।

कभी ­कभी हार

कभी ­कभी जीत ।