भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीपक विश्वास के / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:45, 26 फ़रवरी 2011 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दीपक विश्वास के
 
आंखों में
कौंध रहे
सपने आकाश के
आओ हम जला धरें
दीपक विश्वास के
सत्कर्मो
की बाती
तेल भरें नेेह का
अंधियारा दूर करे
हम अपने गेह का
पांवों में चुभें नहीं
कांटे संत्रास के
दमक उठे
मुन्डेरी
दमक उठे द्वार
सूरज भी
शीश झुका
स्वीकारे हार
जीवन की बगिया में
फूल खिलें आस के।