Last modified on 2 मार्च 2011, at 23:19

क्षण / वाज़दा ख़ान

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:19, 2 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वाज़दा ख़ान |संग्रह=जिस तरह घुलती है काया / वाज़…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम मुझसे कुछ मत कहो
ढूँढ़ लूँगी मैं स्वयं
गोद में तुम्हारी सुख के कुछ क्षण जो परिभाषित करेंगे मुझे
पुनः एक नई शक्ति और उर्जा से

फिर से चलने लगूँगी मैं
जैसे बीती सदियों में तमाम रात
चलती रही हूँ निरन्तर
चलते-चलते, धीमे-धीमे दौड़ने लगूँगी, फिर
और तेज़ी से दौड़ने का प्रयास करूँगी

छोटे-छोटे असंख्य सितारों के बीच
रास्ता बनाते हुए उस सूरज
के पीछे, जो मेरी नज़र के सामने से
भागता हुआ तेज़ी से
ओझल हो रहा है ।