भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्षीण इन्द्रधनुष / आलोक श्रीवास्तव-२

Kavita Kosh से
Himanshu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:44, 3 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-२ |संग्रह=जब भी वसन्त के फूल खि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रेम
पतझर बन कर झरता है
तुम्हारे चेहरे से
शरद की एक दोपहर में

ओस बन कर
ठहरा रह जाता प्रेम
खिड़की से दिखाई देते
पेड़ के पत्ते पर
शरद की एक रात में

यथार्थ और स्वप्न के बीच
जितना दिखता
उससे ज़्यादा ओझल
क्षीण इंद्रधनुष है प्रेम
आषाढ़ के खुलते
नीलाकाश का ।