भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे मन / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:20, 15 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} मत उदास हो मेरे मन।<br> जिन...)
मत उदास हो मेरे मन।
जिनको तुम काँटे समझे हो
वे तो प्यारे चन्दन वन ।
जितना पथ तुम चल पाए हो
वह भी क्या कम बतलाओ ।
जितना अब तक बन पाए हो
उस पर तो कुछ हरषाओ