Last modified on 21 मार्च 2011, at 09:30

तुम्हारी हथेली का स्पर्श / आलोक श्रीवास्तव-२

Himanshu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:30, 21 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-२ |संग्रह=जब भी वसन्त के फूल खि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हवाएं तुम्हारा आंचल छूती हैं
और गुजर जाती हैं

तुम्हारे बालों को उड़ाती
चुपचाप होठों को छूती ये हवायें
नहीं जानती तुममें कौन-सा
जादू छिपा है

चट्टानों पर बिखरती लहरें
तुम्हें भिगोती
लौट जाती हैं समुद्र में बहुत दूर ...

पता नहीं है लहरों को
कि तुम क्यों इतनी खूबसूरत हो

दरख़्त का एक अटका पत्ता
सहसा तुम्हारी हथेली छूता
किसी दिशा में उड़ जाता है

तुम्हें प्यार नहीं करता सूरज
पर तुम्हारी आँखो में डूबता है

तुम्हारे हाथों पर
बारिश की, हवा की, धूप की
लहरों की, फूलों की
कितनी खुशबुएं हैं ....
सिर्फ मै
तुम्हारी हथेली नहीं छू सकता
सिर्फ मैं -
जो तुम्हें प्यार करता हूँ ।

.... और हवाएं तुम्हें छूती
गुज़र जाती हैं ... ।