भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नहीं, प्यार नहीं / आलोक श्रीवास्तव-२

Kavita Kosh से
Himanshu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:09, 21 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-२ |संग्रह=जब भी वसन्त के फूल खि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह तो सिर्फ़ मौसम था
हवाएं थीं
बयार के साथ झूमते दरख़्तों की
शोख टहनियां थीं
रंग थे फूलों के
और एक आसमान का भी
नस-नस में उतरता वह तो
राग था एक ऋतु का
नहीं प्यार नहीं
वह तो
इन्हीं बयारों के साथ
लौट आई एक भावना थी
तुम्हारे रूप का गान करती
तुम्हारे वैभव से विस्मित
तुम्हारे वसंत में विभोर
प्यार नहीं
वह तो
सिर्फ़ एक मौसम था।