भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हवाओं से लिपटकर / वाज़दा ख़ान

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:24, 21 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वाज़दा ख़ान |संग्रह=जिस तरह घुलती है काया / वाज़…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देखूँगी जाकर वहाँ पीली पाती
जो हवा से लिपट कर उड़ आई
ब्रह्माण्ड के उस ग्रह से
जहाँ बुद्ध का वास है । क्या भगवान
उसे यहाँ हरीतिमा प्रदान करेंगे ?

मिल गया जो उए यह जीवनदान
तो ढूँढेगी वह एक दूसरा जीवन जो
भटक रहा है अनन्तकाल से रेगिस्तान
के बवण्डरों में

खोज नहीं पा रहा वह अपनी सीमा
तय नहीं कर पा रहा वह अप॔नी दिशा

ढूँढ नहीं पा रहा वह अपना स्वत्व ।