Last modified on 6 अप्रैल 2011, at 02:11

सूखा कुआँ जो मृत है / विनोद कुमार शुक्ल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:11, 6 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सूखा कुआँ तो मृत है
बहुत मरा हुआ
कि आत्‍महत्‍या करता है

अपनी टूटी मुंडेर से
अपनी गहराई भरता हुआ
कुऍं के खोदने से निकले हुए
पत्‍थरों से
जो मुंडेर बनी थी

कुएँ के तल की कुँआसी इच्‍छा
उसकी अंदरूनी गहरी
बारूद से तड़कने की
परन्‍तु अपने ही निकले हुए पत्‍थरों और मिट्टी से
भरता हुआ कुआँ
कुआँ न होने की तरफ लौट रहा है,
अब यह पलायन था कुऍं का
गॉंव पहले उजाड़ हो चुका था