भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर / मरीना स्विताएवा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:45, 11 अप्रैल 2011 का अवतरण
जिन लोगों ने
घर नहीं बनाए
वे अयोग्य हैं
इस धरती के
जिन लोगों ने
घर नहीं बनाए
इस धरती पर
नहीं लौट कर
आ सकते वे
भूसे या भस्मी हित शायद
कभी न धरती पर आ सकते
मैंने भी घर नहीं बनाए
अँग्रेज़ी से अनुवाद : रमेश कौशिक