Last modified on 13 अप्रैल 2011, at 21:22

एक पेड़ चाँदनी / देवेन्द्र कुमार


एक पेड़ चाँदनी लगाया है आँगने
फूले तो आ जाना एक फूल माँगने

ढिबरी की लौ जैसी लीक चली आ रही
बादल का रोना है बिजली शरमा रही
मेरा घर छाया है तेरे सुहाग ने ..॥

तन कातिक मन अगहन बार-बार हो रहा
मुझमें तेरा कुआर जैसे कुछ बो रहा
रहने दो वह हिसाब कर लेना बाद में.. ॥

नदी, झील सागर से रिश्ते मत जोड़ना
लहरों को आता है यहाँ वहाँ छोड़ना
मुझको पहुँचाया है तुम तक अनुराग ने.. ॥