Last modified on 22 अप्रैल 2011, at 10:30

अपराधों का बयान / ओएनवी कुरुप

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:30, 22 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओएनवी कुरुप |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> आज राह चलते दिख…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज राह चलते दिखाई दी दीनता
और सुनाई पड़ा रुदन
मेरा पीछा करती है
जो अब भी मेरे दिल में हैं
वह पीडा
शायद अदृश्य सलीब है
मेरी आत्मा की स्वर्णिम मूर्ति
उसे वहन करती हैं

इस दोरुखी जीवन में
मुश्किल रास्तों से
गुज़रते हुए
मुझे दिल की बात
सुनाई देती है

दूसरों के दर्द में
तेज़ होती है मेरे दिल की धड़कन
शायद यही है मेरा बल
और मेरी दुर्बलता

मै अच्छे दिनों और अच्छे लोगों का
स्वप्न देखता हूँ
शायद यही है मेरी बीमारी
क्या इसका कोई इलाज है

छूने पर बजते तार-सी
कस गई हैं मेरी नसें
मेरे मन से रिसते हैं गीत
जैसे घाव से रिसता है ख़ून

गीत रिसते हैं मेरे भीतर से

मूल मलयालम से अनुवाद : संतोष अलेक्स