Last modified on 25 जून 2007, at 23:10

कैसे लांघी मर्यादा / रमा द्विवेदी

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:10, 25 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमा द्विवेदी }} तुम तो मर्यादा में रहते,<br> यही सुना था,य...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम तो मर्यादा में रहते,
यही सुना था,यही पढ़ा था।
फिर कैसे लांघी मर्यादा?
और तांडव न्रित्य किया था॥

त्राहि-त्राहि मच गई चहुदिशि,
कैसा क्रूर रूप धरा था।
कुछ पल में ही नष्ट कर गए,
आस-पास निस्तब्ध बना था॥

ऐसा दंड फिर कभी न देना,
यह सृष्टि ना सह पायेगी।
खुद पर इतना पाप न लेना,
तुम्हें मुक्ति ना मिल पायेगी॥

माना अपराध हुआ है हमसे,
पर्यावरण मिटाने का।
क्षमादान दे सकते थे तुम,
एक बार समझाने का॥

तेरी इच्छा तू ही जाने,
हम तो तुझको पूज्य मानते।
तुम ही तो जीवन-जल देते,
जीवन का अभिभाज्य मानते॥

सृष्टि में तुम, तुम में सृष्टि,
संभव नहीं कुछ तेरे उपकार बिना।
तेरे अति से, तेरे अभाव से,
अस्तित्व नहीं जीवन का यहां॥