Last modified on 1 जुलाई 2007, at 13:24

बाल कविताएँ / भाग 11 / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

Rdkamboj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 13:24, 1 जुलाई 2007 का अवतरण (New page: हुआ सवेरा / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’ <br> {{ KKGlobal }}<br> [[रामेश्वर काम्बोज ‘...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हुआ सवेरा / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’




रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’


बाल-कविताएँ


रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’


~*~*~*~*~*~*~*~~*~*~*~*~*~*~*~



हुआ सवेरा जागी चिड़िया ।

भगा अँधेरा जागी चिड़िया ॥

सूरज ने भी ली अँगड़ाई ।

धूप –भरी चादर फैलाई ॥


हरी घास प बिखरे मोती ।

धरती भी है सोना बोती ॥

मुर्गे जी कुकड़ू-कूँ बोले ।

पंख कबूतर ने हट खोले ॥

‘कुहू-कुहू’ जब कोयल बोली ।

वन –उपवन में मिसरी घोली ॥

फूलों ने जब देखा हँसकर ।

महक उठा खुशबू से अम्बर ॥

प्यारे पक्षी / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’




रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’


बाल-कविताएँ


रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’


~*~*~*~*~*~*~*~~*~*~*~*~*~*~*~




पक्षी हमको लगते प्यारे ।

बोली व रंग न्यारे – न्यारे ॥


मीठी बोली सूरत काली ।

उड़ती कोयल डाली-डाली ॥


फुर्र-फुर्र गौरैया आती ।

चहक-चहककर हमें जगाती ॥


हरे पंख चोंच है लाल ।

मिट्ठू तोता खाता माल ॥


मैना सबके मन को भाती ।

तरह –तरह के गीत सुनाती ॥


नदी किनारे ध्यान लगाए ।

खड़े बगुले जी शीश झुकाए ॥


जहाँ कबूतर पंख हिलाते

रोग वहाँ पर कभी न आते ॥


……………………. मीठी बोली / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’




रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’


बाल-कविताएँ


रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’


~*~*~*~*~*~*~*~~*~*~*~*~*~*~*~


  कुहू-कुहूकर कोयल बोली 

कानों में मिसरी –सी घोली ।

बाग़ बगीचे गूँज उठे हैं ,

नाच उठी बच्चों की टोली ।।


डोल रही है डाल-डाल पर ,

सबके मन में खुशियाँ भरती ।

मीठे प्यारे गीत सुनाकर ,

सबको अपने वश में करती ॥


‘जब मुँह खोलो मीठा बोलो’-

कोयल सबसे कहती है ।

मीठी बोली में जीवन की

सारी खुशियाँ रहती हैं ।।